#कोरोना 19#अनुभव
जब तक आर्ट गैलेरी में चल रही क्लास ले रही थी और आने वाली और क्लेस का प्लान कर रही थी कि तभी रात को पता लगा कि धारा 144 लग गयी है। शुरू में तो बहुत अजीब लगा पर जब पूरा परिवार साथ था तो अच्छा लगा। सब साथ बैठकर लूडो खेलते , मस्ती करते । बहुत समय बाद मेरे बड़े भैया ने मेरा मनपसन्द हलवा बनाया तो मम्मी ने गोलगप्पे तो भाभी ने आम पापड़ बचपन की बहुत सी यादेँ ताजा हुई। पर जब जब टीवी पर गरीबो , मजदूरों की बातें सुनाते उनको देखतें तो बहुत बुरा फील होता ऐसे में मेरे कुछ समाजसेवी दोस्तों ने उनकी मद्दद की और घर पर हम लोगो ने कुछ खाने के पकिट्स तैयार किये और उनलोगों तक पहुचाये। तो कुछ को सेनेटाइजर , मास्क भी दिए। जिससे मैन को कुछ तसली मिली । फिर घर बेटे मने कुछ ऑनलाइन क्लासेज ली जिसमे बहुत लोगो को घर बैठे बहुत कुछ सिखाया, और मेरी दोस्त पूजा गेर ने मुझे इस ग्रुप में ऐड कराया । जहां मने प्रवीणा जोशी माम् से और काफ़ी और सखियो से बहुत कुछ सीखा। आशा करती हूं कि मैं आगे भी इस सिखयी रहूगी और आप लोगों कस साथ भी देती रहूगी । आउट इस वक़्त भी आइये हहुम् ऐसा कु छ करें जिससे कोरोना को हर सकें और इस ग्रुप को आगे लेजाए
लेखिका- प्रियंका शर्मा