मज़ेदार और सक्रियता से गुजरा -मेरा कोरोना वर्ष अनुभ 48

sakhi talk आ सखी चुगली करें

#कोरोना अनुभव

दिन 14 मार्च था और सुबह के 7 बजे थे और Bete की स्कूल बस नही आई थी तो कारण पता किया बस के न आने और पता चला की कोरोना वायरस ने हमारे भारत मे पेर पसार दिए ह और धारा 144 लागू हो गयी ह।। इस वायरस का नाम भी उसी दिन पहली बार सुनी थी।।समाचारो में पता चला कि अभी तक भारत मे तो शुरुवात ही ह जबकि दूसरे देशों में तो कोरोना की वजह से बहोत बुरी हालत ह।।।श्री मान नरेंद्र मोदीजी के निर्देशों का पालन किया और कोरोना से कैसे बचा जाए इसके लिए पूरी सतर्कता रखी और अपने घरवालों को भी सतर्क रहने का कहा।।
धीरे धीरे lockdown बढ़ता गया और T.V. से खबरे मिलती की कोरोना से कई जनो की जान गई और मजदूर लोग शहर से गाँव की और पलायन कर रहे ह और बहोत दुर्दशा हो रही ह ये सब सुनकर मन खराब तो हो जाता था,,लेकिन हमारे हाथ मे तो यही था कि हमने अपने आस पास के लोगो को(कचरा वाले,रोटी माँगने वाले) इस बीमारी के बारे में अवगत कराया और सतर्क रहने को कहा और साथ ही साथ पति में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गरीब मजदुरो की मदद की और मेने अपनी frds के साथ मिलकर कुछ needy families थी उनकी मदद की और वो अभी भी जारी ह।ईश्वर से प्रतिदिन यही प्राथना की विश्व से और भारत से ये बीमारी खत्म हो और सब स्वस्थ रहे।फिर हमने न्यूज़पेपर बंद कर दिया और टीवी कम कर दी देखनी।।
Lockdown के शूरू होते ही पति की आफिस बंद बेटे की स्कूल बंद पूरा दिन घर मे ही रहने लगे और पूरी दिनचर्या ही बदल गयी ,पति बाहर के खाने के शौकीन और अब लॉकडाउन में तो सब बंद हो गया बाहर के तो फिर you tube se search कर कर के उनकी पसंद की डिशेस बनाती तो खाकर खुश और में बनाकर खुश।रोज सुबह 9 बजे रामायण देखते दूरदर्शन पर,खूब मजा आता था।।
18 अप्रैल को Bharti Panchariya – Sharma जी लाइव आयी और मैने लाइव सेशंस अटेंड किया और में बहोत प्रभावित हुए और पाकशाला जॉइन कर ली और और खूब एन्जॉय किया इस जर्नी को और अछी अच्छी डिशेस बनाई और केक बनाये और साथ साथ मे हमारी admim साहिबा प्रवीणा जोशी जी ने बतकही सीरीज आरंभ की और उसमें पार्टिसिपेट किया और खूब डांस के,excercise के,थैंक्स वीडियोस और डिशेस के वीडियो बनाये और घर में ही एक अलग ही दुनिया बन गयी और जिसको मेने खूब एन्जॉय किया और नेगेटिविटी और कोई डर नाम की चीज को अपने पास फिरकने ही ना दिया और टोटली एन्जॉय किया।।
20 मई से फिर कूरियर सर्विस सुरु हुए तो में अपने business में लग गयी और बेटे के ऑनलाइन क्लासेज सुरु हुए फिर हस्बैंड का भी आफिस का काम घर से शुरू हुआ तो कुछ लाइफ स्टेबल हुई।।

नीचे कुछ क्लिप्स पोस्ट कर रही हुए जो कि सब इस lockdown में कैप्चर हुए ह और इसका श्रेय प्रवीणा जोशी जी को जाता ह वर्ना में तयार होने के मामले में      बहुत आलसी हू

लेखिका- संगीता व्यास