अहमदाबाद से बीकानेर आए संजय बेगाणी को मुख्य वक्ता के रूप में रखकर एक ब्लॉग गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें डिफेंस रिसर्च डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक डॉ. एच.पी. व्यास, एशियन चैस एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एस.एल. हर्ष और एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य पुखराज चोपड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस गोष्ठी की झलकियां और फोटो के साथ कल सुबह एक पोस्ट चस्पा करूंगा। क्योंकि संजयजी के साथ संवाद के उत्साह में फोटो खुद ने लिए नहीं और मीडिया में गए फोटो आज मिले नहीं। सो कल मिलेंगे फोटो और कल ही पेश करूंगा
इस गोष्ठी में ब्लॉगिंग का इतिहास, वर्तमान और भविष्य के बारे में तो चर्चा की ही गई, साथ ही स्थानीय ब्लॉगरों जैसे रजनीश पडि़हार, पुखराज चोपड़ा और डॉ. प्रताप कटारिया के विचारों से भी अवगत हुए।
फोटो मिल जाएंगे तो रविवार को पोस्ट पूरी बनाकर पेश करूंगा। तब तक तो इंतजार करना ही पड़ेगा। संगोष्ठी शुरू हुई तो मुझे लानतें मिल रही थी और खत्म होने तक शाबाशियां। साथ ही अगली गोष्ठी के लिए प्रपोजल भी…
क्या कैसे कब और क्यों हुआ जानिए अगले अंक में…